सारंगढ़ बिलाईगढ़

त्रुटिपूर्ण शालाओं का युक्तियुक्त के विरोध में प्रदेश भर में ब्लाक स्तर एक दिवस धरना हेतु लामबंद हुए- शिक्षक साझा मंच,बरमकेला

सारंगढ़/बरमकेला – शिक्षक साझा मंच के हजारों शिक्षक द्वारा, दोषपूर्ण युक्तियुक्त करण के गलत तरीके से, शालाओं का बंद करना तथा
जिला स्तरीय युक्तियुक्त करण समिति जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ छग तहसीलदार महोदय, बरमकेला 2/8/2024 नियम तहत हुए 31/03/ 2008 के सेटअप के आधार युक्तियुक्त करण करने, क्रमोनति का जनरल आर्डर जारी करने, पूर्व सेवा अवधि के आधार पर पेंशन च अन्य लाभ देने के संबंध में।

युक्तियुक्तकरण, क्रमोनति, पेंशन सहित शिक्षक एल बी संवर्ग के मांगों के निराकरण हेतु ज्ञापन दिए है,

1) युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में दावा आपति नहीं लिया गया, कई मामलों में वरिष्ठ को कनिष्ठ एवं कनिष्ठ को वरिष्ठ बनाया गया, समस्त रिक्त पदों की जानकारी सार्वजनिक नहीं किया गया, कालखंड के अनुसार रिक्त पद की गणना का मापदंड ब्लॉक में अलग अलग निर्धारित किया गया, अतिशेष घोषित करने की प्रक्रिया में कुछ शिक्षकों को जबरदस्ती अतिशेष घोषित किया गया, विद्यार्थी दर्ज संख्या में हेर फेर किया गया, इसके साथ ही युक्तियुक्तकरण में व्यापक विसंगतियां है, अतः दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही किया जावे, उपरोक्त व्यापक विसंगति को देखते हुए 2/8/2024 को जारी नियम के तहत हुए विद्यालय एवं शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण को तत्काल निरस्त हेतु ज्ञापन सौपा गया।

युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया सेटअप 2008 के विपरीत है। विद्यालम में सेटअप 31/03/2008 में वित्त विभाग द्वारा स्वीकृत पद के अनुरूप प्राथमिक विद्यालयों में 60 विद्यार्थियों पर एक प्रधान पाठक एवं दो सहायक शिक्षक तथा पूर्व माध्यमिक शाला में 105 विद्यार्थियों पर एक प्रधान पाठक व चार शिक्षक का पद यथावत रखा जाये। हायर सेकेंडरी स्कूल में वाणिज्य संकाय के पूर्ववत 2 पद रखनें हेतु मांग रखा गया।

2) क्रमोनत वैतनमान माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर WA 261/2023 डबल बैच के दिनांक 28/02/2024 को पारित निर्णय अनुसार सोना साहू शिक्षक पंचायत/शिक्षक एल बी को पंचायत व शिक्षा विभाग का पूर्व सेवा अवधि की गणना कर एरियर्स सहित क्रमोनत वेतनमान भुगतान किया गया है, इसी तरह प्रदेश के सभी पात्र शिक्षक एल.बी. संवर्ग के लिए एरियर्स सहित क्रमोनत वेतनमान भुगतान के लिए जनरल आर्डर जारी किया इस सम्बंध में ज्ञापन सौपा गया।

3) शिक्षक एल.भी. संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा गणना कर पेंशन व अन्य लाभ प्रदान किया जाए।

4) प्राचार्य पदोन्नति में बी एड प्रशिक्षण की अनिवार्यता को शिथिल किया जाये, पूर्व की भांति शिक्षक से व्याख्याता एवं व्याख्यता से प्राचार्य पदोनति के लिए बी.एड. प्रशिक्षण अनिवार्यता शिथिल कर डी. एड. प्रशक्षित शिक्षक संवर्ग को पदोप्रति हेतु अवसर प्रदान किया जाए, प्राचार्य के सीधी भर्ती के 10% पदों को विभागीय परीक्षा लेकर तत्काल पद पूर्ति किया जाए।
इसके साथ साथ BEO बरमकेला स्थानीय समस्याओ को लेकर शिक्षक साझा मंच प्रतिनिधि मण्डल BEO कार्यालय पहुँच कर अपनी समस्या को रखने का प्रयास किया गया, किन्तु BEO बरमकेला कार्यालय में नहीं मिलें।
साझा मंच में प्रतिनिधि मण्डल में डोलामणी मालाकार, सुभाष चौहान, संकीर्तन नंद, ब्लाक से पवन पटेल, नंदकिशोर पटेल, देवम पटेल एवं हजारों की संख्या में शिक्षक शामिल रहें।

Related Articles

ADVERTISEMENT