छत्तीसगढ़

परिजनों ने हरदीबाजार के सराईसिंगर चौक के पास सड़क जाम कर की कार्यवाही की मांग

कोरबा की युवती की सिंगरौली में मौत, दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप, किया प्रदर्शन व चक्काजाम

छत्तीसगढ़//कोरबा:-
मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में कोरबा की एक युवती की कथित रूप से दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई इस मामले में युवती के परिजनों ने सिंगरौली में स्थानीय मोरवा पुलिस पर भी गंभीर लापरवाही बरतने और कोई कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया है वहीं सिंगरौली के अस्पताल में तीन दिन तक युवती का शव अस्पताल के बाहर पड़ा रहा रीवा में उसका पोस्टमार्टम कराया गया युवती की मौत से नाराज घर वालों ने मामले में किसी तरह की कार्यवाही नहीं होने का आरोप लगाते हुए कोरबा जिले के हरदीबाजार थाना अंतर्गत सराईसिंगर चौक पर चक्काजाम कर प्रदर्शन करते हुए निष्पक्ष न्याय मजिस्ट्रेट की जांच की मांग की चक्काजाम की सूचना मिलने पर हरदीबाजार पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले में सिंगरौली पुलिस से संपर्क कार्यवाही का आश्वासन दिया ।

हरदीबाजार में शव सड़क पर रखकर तीन घंटे प्रदर्शन करने के बाद कोरबा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे परिजन न्याय की मांग लेकर एसपी से तत्काल उचित कार्यवाही की गुहार लगाते हुए ज्ञापन सौंपा गया परिजनों के अनुसार 22 वर्षीय युवती पुष्पांजलि महंत का शव तीन दिनों से मोरवा के एक अस्पताल के बाहर रखा हुआ था इस दौरान फ्रीजर को बंद रखा और शव को डिस्पोज होने दिया पोस्टमार्टम करने में भारी लापरवाही बरती गई यह कहते हुए कि शव खराब हो चुका है इसके बाद शव को रीवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया युवती के पिता सिंगरौली में नौकरी करते थे जिनका हाल ही में निधन हो गया परिजनों ने बताया कि उन्होंने मोरवा थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है लेकिन वहां की पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप को दर्ज करने से इनकार कर दिया इसे लेकर परिजनों में गहरी नाराजगी बनी हुई है ।

त्वरित जांच व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

समाजसेवी उमा गोपाल ललित महिलांगे विनोद सारथी अशोक पटेल ने बताया कि पहले तो देश व छत्तीसगढ़ की बेटी के साथ दुष्कर्म हत्या जैसी वारदात हुई इसके बाद सिंगरौली की पुलिस द्वारा रिश्तेदारों को थाने से भगाया गया धक्का-मुक्की की गई जिससे परिवार में आक्रोश और निराशा है चार दिन बीत जाने के बावजूद न तो पोस्टमार्टम हुआ और न ही मामले में कोई ठोस कार्रवाई हुई है आरोपी वहां के रसूखदार और प्रभाव वाले लोग हैं जिसके दबाव में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है इस मामले में त्वरित जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए मृतिका की परिजनों ने सिंगरौली में स्थानीय मोरवा पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया है जिनके अनुसार दुष्कर्म के बाद जान से मारकर युवती को रूम में खिड़की से सफेद दुपट्टा से गले से कसके खिड़की से बांधा हुआ पाया गया परिजनों का आरोप है कि शव बेहद आपत्तिजनक स्थिति में मिला इसके बाद भी पुलिस वालों ने लापरवाही बरती पुलिस कर्मचारियों ने मेरे बच्चे के साथ बदसलूकी की मारपीट कर मोबाइल छीना गया ।

भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी मृतिका

परिजनों ने यह भी बताया कि मृतिका भोपाल में रहकर इंजीनियर की पढ़ाई कर रही थी और वह किसी कार्य वर्ष सिंगरौली आई थी जहां से उसे वापस कोरबा आना था लेकिन सिंगरौली में ही उसकी मृत्यु हो गई ।

मदद व सहयोग का आश्वासन

मैंने परिजनों से मुलाकात कर संवेदनशीलता से उनकी बातों को सुना है और हर संभव मदद व सहयोग करने को कहा है इस संबंध में मैंने सिंगरौली के एसपी से भी बात की है जिन्होंने बताया कि अभी मामला पोस्टमार्टम स्तर पर है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही करेंगे मामला सिंगरौली का है इसलिए वहां क्या हुआ कैसे हुआ इस विषय में अधिक जानकारी नहीं दे पाऊंगा यहां से जितनी मदद हम कर सकते हैं उसका पूरा प्रयास करेंगे एसपी कोरबा ।

पुलिस की उपस्थिति में हुआ अंतिम संस्कार

एसपी कार्यालय से मिले आश्वासन के बाद शव लेकर स्वजन वापस ग्राम रलिया लौटे और पुष्पांजलि का अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान पुलिस मौके पर उपस्थित रहा ग्रामीणों ने कहा बेटी को न्याय नहीं मिला तो पुन: आंदोलन किया जाएगा ।

Live भारत 36 न्यूज से मोहन चौहान की रिपोर्ट

Related Articles

ADVERTISEMENT