छत्तीसगढ़

हरदी बाजार में बाइसगांव सतनामी समाज की ऐतिहासिक बैठक — समाज एकता और युवा जागरण का बिगुल !

लाइव भारत 36 न्यूज चैनल से मोहन चौहान कि रिपोर्ट

हरदी बाजार। बाइसगांव सतनामी समाज की भव्य बैठक आज हरदी बाजार में संपन्न हुई, जहाँ समाज की एकता, विकास और युवा शक्ति को लेकर जोरदार चर्चा हुई।
बैठक की शुरुआत परम पूज्य बाबा गुरुन घासीदास जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से की गई, जिसके साथ ही वातावरण “सत्य बोलो, संयम रखो, सेवा करो” के संदेश से गूंज उठा।

बैठक में समाज के प्रबुद्धजनों ने एक स्वर में कहा —
👉 “अब समय है, समाज को नई दिशा देने का — एकता और जागरूकता के साथ।”

युवाओं को समाज से जोड़ने, उन्हें संगठन के केंद्र में लाने और सामाजिक चेतना बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया।
साथ ही समाज के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा समाज की छवि धूमिल करने की कोशिशों की निंदा की गई और ऐसे तत्वों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने का सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया गया।

✨ दिसंबर में गुरु घासीदास जयंती का होगा भव्य आयोजन

बैठक में यह भी तय हुआ कि आगामी दिसंबर माह में परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती को पूरे गौरव और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों ने जिम्मेदारी उठाई।

कार्यक्रम में समाज के कई प्रमुख पदाधिकारी व गणमान्य उपस्थित रहे —
बाइसगांव सतनामी समाज के अध्यक्ष श्री अशोक पाटले,
बड़ागांव समाज के अध्यक्ष श्री समय लाल पाटले,
जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री अनिल टंडन,
अनिल पाटले, चंद्र कुमार भारतद्वाज, कृपाल चैतन्य,
चैतराम बघेल, सोविंद खांडे, लाल जी टंडन,
श्यामलाल मधुकर, नागेंद्र चेतनप्रसाद, शत्रुघ्न लाल,
मौसम भारद्वाज व पंकज सहित समाज के अनेक सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles

ADVERTISEMENT