Blogछत्तीसगढ़

लोकप्रिय शिक्षक दुर्योधन खम्हारी का प्राथमिक शाला बम्हनीपाली से स्थानांतरण होना बम्हनीपाली के जनता, बच्चों के लिए अपूरणीय क्षति – शिक्षक नेता, नंदकिशोर पटेल

सारंगढ़, बरमकेला – बरमकेला क्षेत्र के शिक्षा विभाग के ध्रुव तारा की तरह चमकने वाले लग्नशील,कर्तव्यनिष्ठ,ईमानदार और बच्चों के शिक्षा के लिए समर्पित गणित के जादूगर कहे जाने वाले शिक्षक दुर्योधन खम्हारी का युक्तिकरण के तहत हमारे विद्यालय प्राथमिक शाला बम्हनीपाली से प्राथमिक शाला अमलीपाली हो गया l जिनके सम्मान में एक सम्मान समारोह आयोजित की गई l और बम्हनीपाली विद्यालय के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया l जो बहुत ही यादगार और सुखद रहा l बहुत ही कम समय (लगभग 2,5 वर्ष) मे टीम प्राथमिक शाला बम्हनीपाली में जो कार्य किया ओ इस प्रकार हैं l
1)पहली प्राथमिक जिला बोर्ड की परीक्षा में टॉप टेन में तीन बच्चों का कब्जा ( किन्शुक मालाकार , नेहा कोडाकू, और वीर यादव)
2) किन्शुक मालाकार और अंशु सिदार का नवोदय परीक्षा में चयन l
3) FLN व नवाजतन वारियर्स शिक्षक सम्मान से सम्मानित हमारा विद्यालय l
3) वर्ड पावर चैंपियनशिप प्रतियोगिता मुंबई के लिए कक्षा दूसरी के छात्र देवेश सिदार का चयन l
3) word Power champion ship प्रतियोगिता में कक्षा दूसरी से पांचवी तक राज्य भर में 24 बच्चों का चयन किया गया था l जिसमें अकेले बम्हनीपाली विद्यालय से आठ बच्चों का चयन हुआ था l
4) वर्ष 2024 में आयोजित जिला स्तरीय Tlm प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर काबिज हुए l
ऐसे अनेक महत्वपूर्ण कार्य किया गया जो अन्य विद्यालय से अलग करती रहीं l इस शानदार सफलता तक पहुंचाने के लिए शिक्षक दुर्योधन खम्हारी को बम्हनीपाली की माटी हमेशा याद करेगी l
बम्हनीपाली विद्यालय को सफलता तक पहुंचाने के लिए कैलाश अभिलाषा नायक ( जिला पंचायत सदस्य),श्रीमती विद्या किशोर चौहान (जनपद अध्यक्ष बरमकेला) ,शोभाचंद मालाकार, मनोहर नायक, गजानन गड़तिया,बलराम पटेल,चंद्रशेखर पटेल,लालचंद पटेल के साथ ही साथ पालकगण का अमूल योगदान हैl जिसके लिए विद्यालय परिवार उनका आभार व्यक्त करता हैl
खैर शिक्षक काम है शिक्षा देना ज्ञान देना वह अब स्थानांतरित स्थल में अपना ज्ञान का दीप प्रज्वलित करने के लिए प्रतिबद्ध हुए।

Related Articles

ADVERTISEMENT