सारंगढ़ अनुविभाग में हुआ स्कूल बसों का निरीक्षण व चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण।

पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं परिवहन विभाग के समन्वय से हुआ यस आयोजन।
परिवहन विभाग द्वारा दस्तवेज चेक किया गया एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र परीक्षण कर दवाई वितरित की गई।
बस चालकों को सुरक्षात्मक उपाय एवं यातायात नियमों का पालन करने दिया गया निर्देश।
रजिस्ट्रेशन शर्तों का उल्लंघन करने वाले 2 बसों का काटा गया चालान।
पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं SDOP महोदय के मार्गदर्शन में परिवहन विभाग व स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से स्कूल बसों एवं उनके चालकों का परीक्षण किया गया।
इस दौरान पुलिस विभाग से सिटी कोतवाली थाना प्रभारी, रक्षित निरीक्षक,M T O, यातायात सेल, स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरो एवं परिवहन विभाग की उपस्थिति में सारंगढ़ अनुविभाग के संचालित स्कूलों A P S स्कूल,K P स्कूल ,मोना मॉडर्न स्कूल एवं कोसीर IBRS स्कूल के बसों का एवं चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा नेत्र परीक्षण स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया साथ ही बसों के समस्त कागज़ाद सुरक्षा संबंधी उपकरणों का निरीक्षण किया गया फर्स्ट एड बॉक्स,अग्निशमन यंत्र,हॉर्न ,लाइट एवं अन्य प्रकार कि मैकेनिकल उपकरण का परिवहन विभाग एवं एमटीओ द्वारा परीक्षण किया गया।
चेकिंग के दौरान कुछ बसों में पाई जाने वाली कमियों को जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिया गया एवं रजिस्ट्रेशन शर्तों के उल्लघन पर 2 बसों का चालान भी काटा गया। इसी तारतम्य में बस चालकों को अपने साथ परिचालक रखने सीट बेल्ट पहनने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करने, शराब पीकर वाहन न चलाने के साथ ही यातायात संबंधित निर्देशों की जानकारी दी गई एवं उनके सख्ती से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।
ऐसे ही आयोजन जिले के अन्य अनुविभाग में भी किए जाएंगे।