Blog

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत अधूरी सड़क बनी ग्रामीणों की मुसीबत – प्रशासन मौन


रिपोर्टर विनय पटेल

बैरसिया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सोनकच्छ जोड़ से पीपलखेड़ी तक करीब 10 किलोमीटर की सड़क का 2022 में निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र को बेहतर आवागमन की सुविधा से जोड़ना था। प्रारंभिक चरण में कुछ डामरीकरण भी किया गया लेकिन उसके पश्चात निर्माण कार्य पूरी तरह बंद कर दिया गया है। वर्तमान स्थिति यह हे कि आटे में नमक जितना काम कर ठेकेदार महोदय महीनों तक लापता हो जाते हैं, कई किलोमीटर में न डामरीकरण किया गया, न समतलीकरण, न पुलियों का निर्माण हुआ और न ही किसी अन्य प्रकार का सुधार कार्य आज दिनांक तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है

यह मार्ग विशेष रूप से महत्वपूर्ण इसलिए भी है क्योंकि यह लगभग 15 गांवों को सीधे राजधानी के मुख्य मार्ग (भोपाल-बैरसिया) से जोड़ता है, जो क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है। इसके बावजूद इस सड़क की अनदेखी प्रशासन की गंभीर लापरवाही को दर्शाती है

सड़क पर बिछी गिट्टी में आए दिन दोपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहन फंस जाते हैं। ग्रामीणजन भारी मशक्कत के बाद इन वाहनों को निकाल पाते हैं। यह स्थिति न केवल आवागमन को बाधित करती है एवं प्रतिदिन दुर्घटना का कारण बनती है जिससे जान-माल की हानि की आशंका भी बनी रहती हे।

बरसात के मौसम में यह मार्ग दलदल और गड्ढों में तब्दील हो जाता है, जिससे स्कूली बच्चों, किसानों और आम जनता को अत्यधिक परेशानी होती है

स्थानीय नागरिकों द्वारा कई बार शिकायतें दर्ज कराई गई हैं, किंतु प्रशासन और संबंधित विभाग अभी भी मौन हैं।

स्थानीय नागरिकों की प्रमुख मांगें:

  1. अधूरे सड़क निर्माण को तत्काल प्रभाव से पुनः शुरू किया जाए।
  2. निर्माण की गुणवत्ता की जांच हेतु स्वतंत्र समिति गठित की जाए।
  3. जिम्मेदार ठेकेदार और अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।

ग्रामीणों का कहना:

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उद्देश्य ग्रामीण भारत को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है, परंतु ऐसी लापरवाहियां इस उद्देश्य को ही विफल कर रही हैं।

जब कोई वाहन गुजरता है तो हमे ऐसी अनुभूति होती है कि मानो हम घर में नहीं गिट्टी क्रेशर पर निवासरत है।

क्या कहते हैं ग्रामीण – ढाई साल से अधिक समय बीत चुका लेकिन रोड़ अधूरी पड़ी हुई है। कभी कभार थोड़ा बहुत काम होता है और फिर ठेकेदार महिनों नहीं आते लोग परेशान हो रहे हैं, वाहनों का निकलना मुश्किल हो रहा धूल गिट्टी में रोज वाहन फिसल रहें हैं। रोड़ जल्द बने ताकि लोगों को आवागमन में राहत मिल सके – प्रताप सिंह ठाकुर सरपंच बरखेड़ा बरामद

Related Articles

ADVERTISEMENT