विदिशा रोड पर संदिग्ध परिस्थितियों में संतोष यादव की मौत, परिजनों ने उठाए सवाल

रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया से भोपाल तक 40 किमी पैदल मार्च, बोले – जब तक न्याय नहीं मिलेगा, सीएम हाउस पर ही बैठेंगे

भोपाल। 1 मार्च 2025 को विदिशा रोड पर एक ऑटो में संतोष यादव (30) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला। सुबह 8:00 बजे स्थानीय लोगों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
हालांकि, संतोष के पिता और परिजनों ने इस घटना को आत्महत्या मानने से इनकार कर दिया है। परिजनों का कहना है कि संतोष आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकता था, बल्कि उसकी हत्या की गई है।
परिजनों ने उठाई निष्पक्ष जांच की मांग
संतोष यादव के पिता ने प्रशासन से गहन जांच और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक संतोष की मौत की असली वजह सामने नहीं आती, वे पीछे नहीं हटेंगे।
सीएम हाउस तक पैदल मार्च, धरने की चेतावनी
परिजनों ने न्याय की मांग को लेकर बैरसिया से भोपाल तक 40 किलोमीटर पैदल मार्च शुरू किया है। वे बैनर और तख्तियां लेकर चल रहे हैं, जिन पर लिखा है –
“स्वर्गीय संतोष यादव के साथ हुई घटना की निष्पक्ष जांच हो, न्याय चाहिए!”
संतोष के पिता का कहना है कि “जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा, तब तक हम भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर धरने पर बैठेंगे।”
प्रशासन और सरकार के रुख पर टिकी निगाहें
अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और क्या संतोष यादव को न्याय मिल पाता है? मामले को लेकर स्थानीय जनता में भी आक्रोश है और वे निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।