Blog

बिजली ऑपरेटर का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला…जेब से मिली मां नाम चिठ्ठी

परिजनों का आरोप किसी ने मारकर लटकाया
रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया।। बसई स्थित बिजली सब स्टेशन में रविवार को ऑपरेटर संजय मेहर उर्फ संजू का शव सब स्टेशन के कंट्रोल रूम में पंखे से लटका हुआ मिला। मृतक के परिजनों का आरोप है कि किसी ने मार कर लटका दिया है। मृतक के भाई गनेश मेहर का आरोप है कि मेरा भाई घर का लाडला था घर पर किसी प्रकार से कोई बात विवाद नहीं हुआ भाई टिफिन लेकर खुशी खुशी गया था उसने कभी यह नहीं बताया कि उसका किसी से कोई वाद विवाद है। भाई पर किसी तरह का पैसे का लेन-देन भी नहीं था। वह ऐसा कैसे कर सकता है। जो सुसाइड नोट मिला वह फर्जी है. क्राइम करने वालों की शादिश है। मामले में बैरसिया थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया कि आज दोपहर लगभग 3:00 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने बिजली सब स्टेशन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों की उपस्थिति में बंद कमरे को खुलवाया गया बाद बॉडी की तलाशी लेने पर उसमें एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें खुद से फांसी लगाने की बात लिखी है उसके बाद बॉडी का पंचनामा कारवाई कर पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया था यहां से सब परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। बाकी पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है जो सुसाइड नोट मिला उसकी भी जांच की जा रही है। घटना पर बिजली विभाग के सब इंजीनियर रामेश्वर दांगी ने बताया कि लगभग 1:25 बजे हमारे कर्मचारी का फोन आया कि क्षेत्र की सप्लाई बंद है ऑपरेटर फोन नहीं उठा रहा जिस पर वहां ड्यूटी कर्मचारियों को भेजा तो वहां पाया गया कि सब स्टेशन कंट्रोल रूम के दरवाजे खिड़की बंद थे स्टाफ द्वारा खिड़कियों के ऊपर झांक कर देखने पर पता चला कि संजू मेहर जो हमारा ड्यूटी पर ऑपरेटर था वह पंखे से लटका हुआ था जिस पर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस द्वारा मौके पर पंचनामा बनाकर फंदे से उतर कर पीएम के लिए अस्पताल ले जाया गया बाकी विभाग की ओर से उनपर किसी प्रकार का कोई प्रेशर नहीं था और ना ही हमारे संज्ञान में ऐसी कोई बात आई कि उसका किसी से कोई विवाद था मुझे ऐसी जानकारी मिली है कि उसने अपनी मां के लिए एक नोट छोड़ा है हालांकि मैंने अभी नहीं देखा बताया गया है कि नोट में उन्होंने अपनी इच्छा से खुदकुशी करने का जिक्र किया है। बाकी पुलिस जांच का विषय है। मुझे बड़ा दुख है क्योंकि बिजली कर्मचारी हमारा परिवार है और हमारे परिवार से आज एक सदस्य चला गया यह बहुत दुख का विषय है

मृतक के पास मिले नोट में लिखा है.

मेरी प्यारी मां मैं जा रहां अब आपको ऊपर जाकर बहुत मिस करूंगा मुझे बहुत रोना आ रहा है। मैं ऊपर जाकर भगवान बोलूंगा कि अगले जन्म मैं आपका बेटा बनुगां और हां मेरे जाने के बाद आप रोना नहीं नहीं तो मुझे भी रोना आएगा ऊपर जाकर आप सबको बहुत मिस करूंगा और हां आप यह मत सोचना कि मैं किसी लड़की की वजह से या अन्य किसी वजह से आत्महत्या कर रहा हूं। मैं बस खुशी-खुशी अपने आप को भगवान को समर्पित कर रहा हूं। बस इतने ही दिनों के लिए मैं दुनिया में आया था। अब जा रहा हूं आप सभी अच्छे रहना रोना तो बिल्कुल भी नहीं नहीं मुझे अच्छा नहीं लगेगा। मेरे मरने का कोई भी कारण नहीं है इसका जिम्मेदार मैं खुद हूं। संजू…

Related Articles

ADVERTISEMENT