नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव को लेकर बैठक सम्पन्न

लाइव भारत 36 न्यूज़ से बलौदाबाजार से धीरेन्द्र साहू
बलौदाबाजार//जिले में होने वाले नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्रीय विधायक श्री संदीप साहू आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन द्वारा आयोजित बैठक में शामिल हुए, उक्त बैठक में लवन क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे श्री संदीप साहू ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से आप लोगों ने मेहनत कर मुझे विधायक बनाया है, उसी प्रकार हम सभी को एक होकर और मजबूती के साथ नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में हमारे उम्मीदवार को समर्थन कर चुनाव में विजय दिलाना है।
विधायक ने चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारियों से जानकारी ली एवं चुनाव संबंधित दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के बूते ही कांग्रेस इस मुकाम पर पहुंची है उन्होंने सभी से एकजुट होकर कार्य करने की अपील की। बैठक को कांग्रेस जिला अध्यक्ष हीतेंद्र ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी रामेश्वर पांडेय, ब्लाक अध्यक्ष गुरुदयाल यादव, देवीलाल बार्वे ने भी संबोधित किया। उक्त कार्यक्रम में जिला महामंत्री सतीश पांडे, पदमेश्वरी साहू, श्रीमती कांति मनहरे, प्रताप डहरिया, मृत्युंजय पांडेय, मृत्युंजय वर्मा, विनोद अनंत, रूपचंद मनहरे, कोमल वर्मा, बनवारी बार्वे, प्रकाश ताम्रकार, अजय बार्वे, प्रवीण टंडन, त्रिभुवन वर्मा, कन्हैयालाल बंदे, बीरेंद्र कुर्रे, लालाराम वर्मा, पंकज अनंत, महेश कुर्रे, डंकु, मुकेश कुर्रे, सत्रुहन, कमल प्रजापति, आशा कोसरिया, राजकुमारी, शकुंतला ध्रुव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।