बलौदा बाजार

जिले में चोर सक्रिय,सुने मकान में दिया चोरी को अंजाम



लाइव भारत 36 न्यूज़ से बलौदाबाजार से धीरेन्द्र साहू



बलौदाबाजार//जिले के लवन थाना का मामला।बीते शुक्रवार और शनिवार की रात्रि एवं सुबह 9 बजे  लवन थाना के ग्राम कोरदा में चोरो ने शिक्षक दम्पत्ति के सुने घर एवं धान खरीदी करने वाले व्यापारी के घर में घुसकर लाखों के जेवर एवं नगदी रकम ले भागे। चोर ताला तोड़कर एवं सबबल से अलमारी का लाॅक को तोड़कर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।

*मामले की जांच लवन पुलिस एवं रायपुर से पहुंची फाॅरेसिक टीम कर रही है*

जानकारी के अनुसार ग्राम कोरदा के निवासी त्रिलोक ध्रुव एवं उसकी पत्नि प्रियंका धुव दोनो शासकीय प्राथमिक शाला सरखोर में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। 16 नवम्बर दिन शनिवार को स्कूल सुबह लगने पर शिक्षक दम्पत्ति घर से ताला वगैरह लगाकर सुबह 8 बजे निकल गए थे। 11 बजे स्कूल से आने के बाद शिक्षक दम्पत्ति ने देखा तो घर मुख्य दरवाजा का ताला टुटा हुआ था। एवं अलमारी का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। जिसे देखने के बाद पता चला कि चोरों ने सबबल से अलमारी का लाॅक को तोड़कर अलमारी में रखे हार, लाॅकेट समेत कुल 95 हजार रूपये का सोना चांदी को पार कर गये थे। जिसकी रिपोर्ट पीडि़त दम्पत्ति ने लवन थाना में दर्ज कराया है। इसी तरह ग्राम कोरदा में ही दूसरी घटना 15 नवम्बर शुक्रवार शांम 4 बजे धान की खरीदी करने वाला व्यवसायी राममनी वर्मा घर में ताला लगाकर बाहर चला गया था। घर में कोई नहीं था। घर रात्रि में सुना था। इसी का फायदा उठाकर चोर पीछे की दरवाजे से घर में घुसकर घर का सभी सामान को बिखेरकर लकड़ी के रेक की झिल्ली में रखे दो लाख पांच हजार रूपये नगदी रकम समेत एक नग सोने के लाॅकेट को अज्ञात चोर चुराकर ले गया। इसकी सूचना पीडि़त राममनी ने लवन थाना में दर्ज कराया है।

Related Articles

ADVERTISEMENT