असत्य पर सत्य की जीत,नगर सहित अंचल में मनाया दशहरा पर्व

लाइव भारत 36न्यूज़ से बलौदाबाजार से धीरेन्द्र साहू
बलौदाबाजार//12/10/2024 जिले में बलौदाबाजार, कसडोल सहित ग्रामीण अंचलो में दशहरा का पर्व मनाया गया।दशहरा का पर्व असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक माना जाता है, दशहरा पर्व पूरे जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया। इसी तरह नगर पंचायत कसडोल के रावण मैदान मे 52 फिट रावण का वध कर दशहरा उत्सव मनाया गया। जिसमे क्षेत्रीय विधायक संदीप साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत कसडोल की अध्यक्ष श्रीमती नीलू चंदन साहू ने किया। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक अरुण मिश्रा मौजूद रहे। इस अवसर पर रामलीला मंडली द्वारा रावण वध का मंचन कर बुराई के प्रतीक रावण का पुतला दहन किया गया तत्पश्चात दशहरा उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा भव्य आतिशबाजी की गई। साथ ही इस अवसर पर गौ सेवा में समर्पित टिकेश्वर वर्मा, सामाजिक सरोकार पर अनुराग मिश्रा, नेशनल खो-खो विजेता एवं पंकज विक्रम अवार्ड से सम्मानित अंकिता पटेल, 40 वर्षो से अपनी सेवा दे रही लीला मंडली बगदेवी पारा कसडोल को सम्माननीय अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्माननित किया गया। इसके अलावा लंबी कूद के लिए नवापारा के राम पटेल, देवरीकला के केशव कैवर्त्य को सूची सेल्स के द्वारा मेमोंट और पुरुस्कार राशि दिया गया।