सक्ति

श्री राम लला तीर्थ दर्शन यात्रा वाहन को डिप्टी कलेक्टर के साथ जनप्रतिनिधियों ने किया रवाना


सक्ती जिले से यात्रा प्रभारी सहित ३७ लोग तीर्थ यात्रा हेतु रवाना … विश्वास कुमार, उप जिलाधीश



श्री राम लला तीर्थ निःशुल्क दर्शन कराना विष्णु सरकार का सराहनीय पहल…अधिवक्ता चितरंजय पटेल

जिला सक्ति श्री राम लला तीर्थ अयोध्या धाम दर्शन यात्रा वाहन को डिप्टी कलेक्टर एवम् जन प्रतिनिधियों के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस संबध में जानकारी देते हुए यात्रा के प्रभारी उप जिलाधीश विश्वास कुमार ने बताया कि सक्ती जिले से ३६ दर्शनार्थी एवम् एक नोडल अधिकारी सहित कुल ३७ लोग आज अयोध्या धाम के किए बस से बिलासपुर के लिए रवाना हुए  जहां से विशेष तीर्थ यात्रा ट्रेन से दर्शनार्थी अयोध्या धाम के त्रिदिवसीय तीर्थ यात्रा के लिए प्रस्थान किए।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर, उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल,अनूप अग्रवाल,anan डालमिया, रामनरेश यादव आदि के साथ मीडिया के लोग एवम् यात्रियों के परिजन उपस्थित रहे।
इन पलों में युवा मोर्चा के अध्यक्ष ऋषभ राठौर ने तीर्थ यात्रियों को मंगल तिलक लगाकर अभिनंदन किया तो वहीं अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने यात्रियो को का पुष्प भेंट कर तीर्थ यात्रा के लिए मंगल कामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार महत्त्वाकांक्षी तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्र के लोग श्री राम लला तीर्थ धाम का दर्शन लाभ प्राप्त कर रहे हैं

जो शासन का सराहनीय पहल है। साथ ही अधिवक्ता पटेल ने सरकार से आग्रह किया है कि  यात्रा की लोकप्रियता को देखते हुए के जिले में तीर्थ यात्री आरक्षण संख्या ३६ से बढ़ा कर १०० किया जावे। आज तीर्थ यात्रियों ने कहा कि हम अयोध्या जाकर राम लला का दर्शन पूजन कर संपूर्ण प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगे।

Related Articles

ADVERTISEMENT