बलौदा बाजार
महज तीन महीने पहले बना रोड छतीग्रस्त आने जाने में परेशानी

लाइव भारत 36 न्यूज़ से बलौदाबाजार से धीरेन्द्र साहू
बलौदाबाजार ///13/10/2025 जिले से एक बड़ी खबर आ रही है।
महज तीन महीने पहले बना एप्रोच रोड छतिग्रस्त हो गया है।
आपको बता दें की जिले के लवन तहसील के अंतर्गत लवन से सीरियाडीह होते हुऐ पैसर चंगोरीपुरी धाम के लिए जाने वाली कड़काड़ी नाला में ठेकेदार द्वारा पुल बनाया गया है और उस पुल को जोड़ने के लिए मेन रोड से मिलाया गया है लेकिन पहली बारिश में ही एप्रोच रोड का बुरा हाल हो गया है।
आपको बता दें की उक्त रोड तीन जिलों को जोड़ती है जो की आज की स्थिति में अपनी रोना रों रहा है ठेकेदार द्वारा बहुत ही लापरवाही पुर्वक रोड बनाया गया है की रोड की स्थिति आज बहुत ही दयनीय हो गई है।