Blog

चौहान समाज ने महापौर जीवर्धन चौहान से सौजन्य भेंट कर समाज उत्थान पर जोर दिए।

रायगढ़ / चौहान समाज के पदाधिकारियों ने सोमवार को रायगढ़ नगर निगम पालिका के महापौर जीवर्धन चौहान से सौजन्य भेंट कर सामाजिक विकास पर गहन चिंतन किये। छत्तीसगढ़ में गांडा जाति अधिकांश तादाद में निवास करते हैं। वही रायगढ़, सारंगढ़ जिले में चौहान समाज की बाहुल्यता है। और रायगढ़ जिले में समाज के लोगो ने राजनीतिक व प्रशासनिक के उच्च पदों पर काबिज भी है। ऐसे में समाज के निम्न वर्ग के लोगो को मुख्य धारा पर जोड़ने एवं उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए जोर दिया गया। समाज के बच्चों को कॅरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत गाईड लाइन कर उनको सही जगहों पर चयनित कराने की प्राथमिकता दिया जावेगा।समाज मे नशा मुक्ति अभियान की सख्त जरूरत है। वही चौहान समाज के सामाजिक भवन पर विस्तार से चर्चा किया गया। इस अवसर पर चौहान समाज के तत्कालीन जिलाध्यक्ष महावीर चौहान गुरुजी, डीएसपी कुंजराम चौहान, सुभाष चौहान, गोपाल बाघे, विषिकेशन चौहान, मनोज चौहान, प्रदीप चौहान, संकीर्तन नन्द, विजय कांटे,धर्मेंद्र चौहान, किशोर नन्द,के अलावा दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

ADVERTISEMENT