कोरबा

भाजपा नेता समाजसेवी राकेश श्रीवास सहित एक ग्रामीण के घर चोरी,  घर का ताला तोड़कर लाखों का जेवर और कैश ले भागे चोर !


लाइव भारत 36 न्यूज़ से बोधन चौहान


कोरबा। नवरात्रि के पांचवे दिवस अपने परिवार सहित नैला मां दुर्गा पंडाल देखने गए उरगा थाना अंतर्गत ग्राम फरसवानी (संजयनगर) निवासी 2 ग्रामीणों के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। समाज सेवा के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित राकेश श्रीवास भाजपा युवा मोर्चा के मंत्री पद पर है उनके निवास स्थान पर रात्रि 8 बजे से 10 के बीच ही चोरी की घटना को अंजाम दिया गया

साथ ही उन्हीं चोरों ने पड़ोसी नंदलाल केवट के घर में भी चोरी किया। राकेश श्रीवास ने बताया कि वह अपने परिवार सहित नैला मां दुर्गा पंडाल देखने गया था इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर साफ कर दिया है। बताया जा रहा है कि चोरों ने दोनों घरों से लाखों रुपए से सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी की चोरी की है। राकेश श्रीवास एवं नंदलाल केवट परिवार को चोरी की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में लोग एकत्रित होना शुरू हुए और मामले की जानकारी संबंधित थाने में दी गई हैं। मामले में अज्ञात चोरों को ख़िलाफ़ अपराध किया गया है। अब देखना होगा कि पुलिस मामले की जांच में तत्परता बरत कर चोरों को पकड़ पाती है या नहीं ? क्षेत्र में बढ़ रहे चोरी की घटनाओं से आम नागरिक परेशान है पूर्व में ग्राम फरसवानी में स्कूटी, सरिया, टायर सहित 6 से ज्यादा चोरी की वारदात हो चुकी है जिसपर अबतक अच्छे से जांच कार्यवाही नहीं होने से अपराधी निडर घूम रहे है। राकेश ने बताया कि गांव के संदेहियों का नाम भी पुलिस को बताया गया है। फरसवानी क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे चोरी की घटनाओं ने आम लोगों को चिंता में डाल दिया हैं। कहते में जुआ, गांजा और शराब बिक्री के चलते यह सब घटनाएं हो रही है।

Related Articles

ADVERTISEMENT