कोरबा
हरदीबाजार अंतर्गत ग्राम रलिया में मेन रोड पर एक जंगली हाथी विचरण कर रहा है

लाइव भारत 36 न्यूज़ से मोहन चौहान की रिपोर्ट
जिला कोरबा हरदीबाजार अंतर्गत ग्राम रलिया में मेन रोड पर एक जंगली हाथी विचरण कर रहा है आज सुबह टहलते हुए एक महिला हाथी का शिकार हुआ महिला का नाम गायत्री राठौर उम्र 38 वर्ष बताया जा रहा है हाथी द्वारा अपने सुड से उठाकर पटक दिया गया है बताया जा रहा है आनन फानन में परिजनों द्वारा प्राइवेट अस्पताल न्यू कोरबा में भर्ती कराया गया जिसका 80%घायल बताया जा रहा है वन विभाग की घटनाएं की जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं आगे की कार्यवाही जारी है आई सुनते हैं डी वो फो सर क्या कहते हैं
