सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलौदा : डॉक्टर की लापरवाही और नर्स का अभद्र व्यवहार, नागरिकों में भारी आक्रोश

लाइव भारत 36 न्यूज़ से मोहन चौहान की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा बलौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य सेवाओं की खस्ता स्थिति से आम जनता में भारी रोष फैल गया है।
06 सितम्बर की रात्रि, 07 से 08 के बीच जब गंभीर रूप से बीमार मरीज श्रीमती संतोषी चौहान एवं अन्य को उपचार के लिए केंद्र लाया गया, तो रात्रिकालीन ड्यूटी पर जिनको कार्यभार दिया गया था ओ वही MO नदारत रहे

लगभग डेढ़ घंटे तक कोई डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहा, जबकि परिजन और जनप्रतिनिधि बार-बार डॉक्टर को बुलाते रहे।
इतना ही नहीं, नर्स गीता बंजारे ने परिजनों, जनप्रतिनिधियों और उपस्थित नागरिकों के साथ अभद्रता, असंवेदनशीलता और अपमानजनक व्यवहार किया, जिससे समस्त जनमानस आहत और शर्मसार हुवे ।

जनप्रतिनिधियों और नागरिकों का कहना है कि यह कोई अकेली घटना नहीं, बल्कि रात्रिकालीन समय में डॉक्टरों की अनुपस्थिति एक सामान्य प्रथा बन चुकी है।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से तत्काल कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
हमारे संवादाता मोहन चौहान ने दूर संचार के माध्यम से B.M.O. Dr. रामायण सिंह को बात करने की कोशिश कि लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला
नगर पंचायत बलौदा के पार्षदों का कहना है –’यदि स्वास्थ्य विभाग ने 10 दिनों के अंदर उचित कार्रवाई नहीं की, तो हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।’
पार्षदों का नाम इस प्रकार है राम सिंह वार्ड 11/सुनीता (शिवा देवांगन) वार्ड 3 /रामसेवक वार्ड 5/
भीखम सिंह गोड़ वार्ड 10
राखी कुर्रे गोवर्धन वार्ड 2
प्रकाश गुप्ता
शामिल रहे
यह मामला स्वास्थ्य व्यवस्था की गम्भीर उपेक्षा और आम जनता की स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ खिलवाड़ खिलवाड़ किया जरहा है है।
अब देखने वाली बात यह है कि आगे क्या कार्रवाई होती हैं?