बलौदा बाजार

एनएचएम के कर्मचारियों के जायज मांग पूर्ण करने के बजाय बर्खास्त किए जा रहे हैं स्वास्थ्य विभाग में लचर व्यवस्था मानस पांडे

लाइव भारत 36 न्यूज़ से बलौदाबाजार से धीरेन्द्र साहू




बलौदाबाजार//जिला बलौदाबाजार –राज्य सरकार के द्वारा एनएचएम के 25 कर्मचारीयो के बर्खास्त करना दुर्व्यवहार करना दुर्भाग्य जनक है , प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष मानस पाण्डेय ने कहा राज्य सरकार संवाद स्थापित करके एनएचएम कर्मचारियों के जायज मांग को पूरा करने के बजाय उल्टा बर्खास्त कर कर्मचारीयो के आंदोलन को दबाने एवं कुचलने का कार्य कर रही है यह कार्य जो की बहुत ही निंदनीय है,पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था लाचार हो चुकी है तथा यह डबल इंजन की सरकार वेंटिलेटर पर जा चुकी है और जो कर्मचारी अपने हक अधिकार की बात कर रहे हैं अपनी जायज मांग को सरकार के पास रख रहे हैं तो उन पर तानाशाही पूर्वक सरकार बर्खास्त कर दबाव बना रही है, अब तक एनएचएम के कर्मचारियों को 25 लोगों को बर्खास्त किए जा चुके है इस तरह के छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग एवं एनएचएम कर्मचारियों के के प्रति सरकार का जो रवैया हैं ।सरकार का एक कदम भी आने वाले समय में सरकार की ताबूत पर अंतिम कील साबित होगा l

Related Articles

ADVERTISEMENT