बलौदा बाजार
नगर अध्यक्ष के अगवाई में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत, निकाली गई रैली

लाइव भारत 36 न्यूज़ से बलौदबाजार से धीरेन्द्र साहू
जिले में के नगर पंचायत कसडोल में तिरंगा अभियान रैली
स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी कसडोल में 13 अगस्त को दोपहर 2 बजे एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया था। इस यात्रा की अगुवाई नगर पंचायत अध्यक्ष नागेश्वर साहू ने किया।
नगर अध्यक्ष नागेश्वर साहू ने बताया
15 अगस्त को कसडोल के लगभग 20से 25चौक-चौराहों पर देशभक्ति गीत बजाए जाएंगे। यह आयोजन शहरवासियों में राष्ट्रीय एकता और गर्व की भावना को और मजबूत करेगा,यह यात्रा बीजेपी कार्यालय से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए कसडोल के हृदय स्थल बजरंग चौक में समापन हुआ,यात्रा के समापन पर बजरंग चौक में देश भक्ति संगीत संध्या आयोजन हुआ।