Blog

हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ


रिपोर्टर विनय पटेल
बैरसिया। शुक्रवार को जनपद पंचायत बैरसिया में जनपद सीईओ देवेश सराठे ने हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता , स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान का शुभारंभ किया ।इस दौरान सीईओ सराठे ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करना है, जो लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ावा देगा। यही नहीं प्रदेश सरकार का यह अभियान स्वच्छता और जल संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को भी मजबूती प्रदान करेगा। वहीं इस मौके पर स्व सहायता समूह की दीदियों ने जनपद सीईओ देवेश सराठे सहित मौजूद कर्मचारियों एपीओ हेमंत माथुरे को रखी भी बांधी ।इस अवसर पर सहायक यंत्री एम एल अहिरवार, एपीओ हेमंत माथुरे, रामबाबू साहू , सचिव संगठन से बृजेश भदोरिया मुकेश ठाकुर ,जनपद पंचायत के समस्त कर्मचारी सहित स्व सहायता समूह की महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद रही।

Related Articles

ADVERTISEMENT