कुत्ते का जूठा भोजन परोसने पर महिला समूह निलंबित

लाइव भारत 36 न्यूज़ से बलौदबाजार से धीरेन्द्र साहू
*लच्छनपुर स्कूल में मिड-डे मील का ममला*
बलौदाबाजार//जिले के पलारी विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लच्छनपुर में बच्चों को कुत्ते का जूठा भोजन परोसने की गंभीर मामले पर प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जय लक्ष्मी स्व सहायता समूह को मध्यान्ह भोजन संचालन कार्य से तत्काल प्रभाव से पृथक कर दिया है। यह कार्रवाई कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर की गई।एसडीएम पलारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 28 जुलाई 2025 को स्कूल परिसर में पकी हुई सब्जी को एक आवारा कुत्ते द्वारा जूठा कर देने की घटना सामने आई। बच्चों द्वारा इस बारे में शिक्षकों को जानकारी देने और शिक्षकों द्वारा उस भोजन को परोसने से मना करने के बावजूद संबंधित समूह की महिला सदस्यों ने वही भोजन बच्चों को परोस दिया।घटना की शिकायत मिलते ही अनुविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित की गई। प्रारंभिक जांच में दोष सिद्ध पाए जाने पर जय लक्ष्मी महिला समूह को मिड-डे मील संचालन से अस्थायी रूप से हटा दिया गया है।वर्तमान में विद्यालय में मध्यान्ह भोजन का संचालन अस्थायी रूप से संस्था प्रमुख के जिम्मे सौंपा गया है। साथ ही सभी विद्यार्थियों का ऐहतिहातन स्वास्थ्य परीक्षण व वैक्सीनेशन भी कराया गया है।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रधान पाठक और संकुल समन्वयक को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण से जुड़े मामलों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।