छत्तीसगढ़
हरिराम गोदारा के मेंटेनेंस स्टॉप की मदद से गाय का सफलता पूर्वक डिलीवरी कराया गया तथा आवारा कुत्तों से गाय तथा बछड़े को बचाया गया

LIVE भारत 36 न्यूज चैनल से मोहन चौहान की रिपोर्ट
जिला कोरबा हरदी बाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत रलिया खदान क्षेत्र कार्यरत ओ बी डरबन जो मिट्टी हटाने का कार्य करता है HRG हरिराम गोदारा कंपनी के जाँबाज मेंटेनेंस स्टॉप ने मानवता का परिचय देते हुए एक बिना मालिक के गाय का सफलता पूर्वक डिलीवरी कराया गया तथा कुत्तों से बचाया गया इस कार्य को देखते हुए आसपास के राहगीर ने बधाई तथा शुभकामनाएं दिए गौ माता की रक्षा करने के लिए आगे आने के लिए हमारे चैनल की तरफ से उनको भी बधाई सहयोग में उपस्थित नाम इस प्रकार है। HR लक्ष्मण जी रामावतार राहुल कुमार गब्बर सिंह md सजाद md शहीद विश्वनाथ नीतीश महताप आलम
