शिक्षक की कमी को लेकर आवश्यक बैठक शामिल हुए जिला पंचायत प्रतिनिधि

लाइव भारत 36 न्यूज़ से बलौदबाजार से धीरेन्द्र साहू
बलौदाबाजार//जिले के विकासखंड कसडोल के समीपस्थ ग्राम सेल के आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर 21 जुलाई सोमवार को स्कूल परिसर में सभी पालकों,शिक्षकों,पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आवश्यक बैठक आहुत किया गया जिसमें जिला पंचायत प्रतिनिधि बालेश्वर वैष्णव की गरिमामई उपस्थिति रही।बैठक में मुख्य रूप से शिक्षकों की कमी को कैसे पूर्ति की जाए इस विषय पर सभी ने चर्चा परिचर्चा कर बच्चों की शिक्षा व्यवस्था पर सुधार एवं विषयवार शिक्षकों की प्रयाप्त व्यवस्था पर सकारात्मक जोर दिया गया।वही इस बैठक में शिक्षक की व्यवस्था को लेकर जिला पंचायत प्रतिनिधि बालेश्वर वैष्णव ने साल में 75 हजार रुपए शिक्षकों की व्यवस्था के लिए निजी आर्थिक मदद करने की बात कही।इस दौरान पालकगण,शिक्षकगण पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों की विशेष उपस्थिति रही।