खरीफ 2025 के लिए फसल बीमा योजना का लाभ उठाएं
लाइव भारत 36 न्यूज़ से बलौदबाजार से धीरेन्द्र साहू
बलौदाबाजार//जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2025 के लिए मौसम आधारित फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में टमाटर, बैंगन, मिर्च, अदरक, केला, पपीता एवं अमरूद जैसी उद्यानिकी फसलों के लिए अधिसूचना जारी की गई है।
*अंतिम तिथि 31 जुलाई*
ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के किसान 31 जुलाई 2025 तक बीमा करा सकते हैं।सहायक संचालक उद्यान आभा पाठक ने जानकारी दी कि किसान अपने नजदीकी बैंक, सहकारी समिति या लोक सेवा केंद्र के माध्यम से फसल बीमा करवा सकते हैं। बीमा से जुड़ी जानकारी एवं समस्याओं के समाधान हेतु किसान जिला समन्वयक पालेश्वर वर्मा (मो. 9827981368) से संपर्क कर सकते हैं।विकासखंडवार संपर्क अधिकारी एवं मोबाइल नंबर इस प्रकार हैं:सिमगा – अमन राठौर (8827814234)भाटापारा – बालकृष्ण राठौर (9589574685)बलौदाबाजार – हीरासिंह पैकरा (9993321127)पलारी – पुकराम टैगर (7000412324)कसडोल – खिलेश्वर साहू (8889903088)प्रशासन ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वे समय रहते अपने फसलों का बीमा कर आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करें और प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में संभावित नुकसान से बचाव करें।