बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत माहवारी स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

लाइव भारत 36 न्यूज़ से बलौदबाजार से धीरेन्द्र साहू
बलौदाबाजार//जिले के कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अतुल परिहार के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामसागर भाटापारा में “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान के अंतर्गत माहवारी स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विद्यार्थियों को मासिक धर्म स्वच्छता, सैनिटरी नैपकिन के उपयोग, माहवारी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने और इससे जुड़ी सामाजिक जागरूकता बढ़ाने पर विशेष जानकारी दी गई। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख योजनाओं एवं हेल्पलाइन सेवाओं जैसे महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर हेल्पलाइन 1930, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, महिला सुरक्षा कानून 2013, सखी वन स्टॉप सेंटर और गुड टच-बैड टच जैसे विषयों पर भी विस्तार से जानकारी साझा की गई।कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक प्रीति नवरत्न, जिला महिला संरक्षण अधिकारी मंजू तिवारी, स्वास्थ्य विभाग की सुश्री अंजिता बाबर्वे, स्कूल प्राचार्य लक्ष्मी यदु एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल किशोरियों में जागरूकता लाते हैं बल्कि समाज में जड़ जमा चुकी मिथकों और असहजता को भी दूर करने में अहम भूमिका निभाते हैं।