जिला पंचायत सदस्यों का तीन दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण प्रारंभ

लाइव भारत 36 न्यूज़ से बलौदबाजार से धीरेन्द्र साहू
बलौदाबाजार//राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत बलौदाबाजार में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के लिए तीन दिवसीय आवासीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण का शुभारंभ आज जिला पंचायत संसाधन केंद्र (डीपीआरसी) में हुआ।प्रशिक्षण के पहले दिन जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री दिव्या अग्रवाल ने पंचायतीराज की संरचना और उसकी भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इसे पंचायत एवं ग्रामीण विकास योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि वे इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्राप्त ज्ञान का उपयोग ग्रामीण विकास और शासन की पारदर्शिता सुनिश्चित करने में करें।तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण में 73वें संविधान संशोधन, जिला पंचायत सदस्यों के अधिकार-कर्तव्यों, कामकाज की प्रक्रिया, विभागीय योजनाओं और पंचायती शासन प्रणाली की गहराई से जानकारी दी जाएगी।यह प्रशिक्षण नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सशक्त बनाकर उन्हें प्रभावशाली नेतृत्व के लिए तैयार करेगा।