सारंगढ़ बिलाईगढ़

चौकी कनकबीरा के नये भवन निर्माण हेतुकिया गया भूमिपूजन

पुलिस चौकी कनकवीरा का नवीन चौकी भवन निर्माण हेतु आज दिनांक 24.6.2025 को पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ श्री आँजनेय वार्ष्णेय के द्वारा विधि विधान से भूमि पूजन किया गया जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे एसडीओपी सारंगढ़ श्रीमती स्नेहिल साहू डीएसपी मुख्यालय श्री अविनाश मिश्रा, रक्षित निरीक्षक जितेंद्र चंद्रा,थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक कामिल हक , चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक टीकाराम खटकर एवं स्टाफ तथा ग्राम पंचायत कनकबीरा के सरपंच, गणमान्य नागरिक रामकुमार थूरिया, खीरसागर पटेल, प्रतीक पटेल जितेंद्र गुप्ता, ठेकेदार दयानन्द बौद्ध उपस्थित रहे l

Related Articles

ADVERTISEMENT