बलौदा बाजार

सर्वाडीह में अखंड नवधा रामायण आयोजित शामिल हुये,पवन साहू



लाइव भारत 36 न्यूज़ से बलौदबाजार से धीरेन्द्र साहू


बलौदाबाजार//जिले के विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम सरवाड़ीह में चल रहे अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम के आठवें दिन क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य व जिला बलौदाबाजार भाटापारा के जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन साहू अपने सहयोगी जनपद सदस्य हरीश साहू सरपंच प्रतिनिधि गोविंद घृतलहरे पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा के साथ पहुंचकर अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम में विधि विधान पूर्वक भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी का पूजा अर्चना किया और क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना किया।  मुख्य अतिथि पवन साहू हरीश साहू एवं पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा द्वारा भारत देश के प्रसिद्ध महाग्रंथ रामायण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रामचरितमानस एक प्राचीन भारतीय महाकाव्य है, जो भगवान राम की कहानी को दर्शाता है। यह महाकाव्य गोस्वामी तुलसीदास द्वारा लिखा गया था और यह हिंदू धर्म के सबसे पवित्र ग्रंथों में से एक है। रामचरितमानस में भगवान राम के जीवन एवं माता सीता और भक्त हनुमान की कहानी को विस्तार से बताया। रामचरितमानस एक प्राचीन भारतीय महाकाव्य है जो भगवान राम की कहानी को दर्शाता है। इसका महत्व हिंदू धर्म में बहुत अधिक है और यह एक महान साहित्यिक कृति है। रामचरितमानस में भक्ति, धर्म, सामाजिक संदेश और आध्यात्मिक ज्ञान दिया गया है, जो मनुष्य जीवन को सफल बनाने में मदद कर सकता है। इस मौके पर नवधा रामायण आयोजन समिति के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा दशरथ वर्मा हेमशंकर वर्मा तुलसी वर्मा धरमलाल वर्मा रोहित राम वर्मा रूपलाल वर्मा बाला राम वर्मा गौकरण वर्मा सेवक राम वर्मा कुंवर सिंह वर्मा सुमन वर्मा कूप राम वर्मा हरिशंकर वर्मा गौरी शंकर परशुराम वर्मा राधेश्याम वर्मा पुरुषोत्तम वर्मा का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

ADVERTISEMENT