सक्ति

अधिवक्ता परिषद की बैठक में संविधान दिवस मनाने लिया निर्णय

लाइव भारत 36 न्यूज़ से जिला रिपोर्टर

अधिवक्ता परिषद अधिवक्ताओं के व्यक्तित्व विकास प्रति सजग…अधिवक्ता चितरंजय पटेल


अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद जिला शक्ति की बैठक आज अधिवक्ता कक्ष  कोर्ट परिसर,सक्ती में संपन्न हुआ।
अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम शीतकालीन अवकाश दिसंबर 2025 में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन, राजस्थान में भाग लेने वाले अधिवक्ताओं को निर्देशित किया गया कि  25 अक्टूबर तक अधिवक्ता नरेंद्र पटेल को सूचित करें तथा बिलासपुर में संविधान दिवस पर 29_30 नवंबर को आयोजित सेमिनार में जाने वाले अधिवक्ता बंधु जिला उपाध्यक्ष संतोष यादव अधिवक्ता को अपना नाम देवें ताकि आयोजन समिति को समुचित व्यवस्था हेतु अधिवक्ताओं की सूची भेजी जा सके।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चितरंजय पटेल ने कहा कि अधिवक्ता परिषद हमेशा अधिवक्ताओं के व्यक्तित्व विकास हेतु सजग रहता है फलस्वरूप संगठन की ओर से हमेशा अभ्यास वर्ग, कार्यशाला, सेमिनार_अधिवेशन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसका लाभ अधिवक्ता बंधु को हमेशा मिलता रहा है। उन्होंने आगे बताया कि शक्ति जिला समिति के शीघ्र विस्तार के साथ ही तहसील इकाइयों का गठन किया जाना है अतः दायित्व ग्रहण करने के लिये अधिवक्तागण स्वप्रेरणा से अपनी सहमति महामंत्री विजय चंद्रा को अविलंब प्रदान करें ताकि शीघ्र ही जिला समिति के विस्तार के साथ तहसील समितियां  की घोषणा की जा सके।
आज अधिवक्ता परिषद की बैठक में अधिवक्ता चित्रंजय पटेल,विजय चंद्रा, संतोष यादव, विश्वनाथ सोनसरे, उदय वर्मा, मनोज सिसोदिया, नरेंद्र पटेल, राजेंद्र पटेल, मुन्ना पटेल, सुरेंद्र शर्मा, गौतम दुबे, भूपेंद्र सिंह, मालिक राम यादव, धर्मेंद्र सोन, रतन  कसेर आदि अधिवक्ता गणों की गरिमामय उपस्थिति रही

Related Articles

ADVERTISEMENT