कसडोल नगर पंचायत को मिली लाखों की सौगात, नगर अध्यक्ष नागेश्वर साहू सहित पार्षदों ने की भूमि पूजन

लाइव भारत 36 न्यूज़ से बलौदबाजार से धीरेन्द्र साहू

बलौदाबाजार//जिले के कसडोल नगर पंचायत को मिली लाखों की सौगात, कसडोल नगर पंचायत में बीजेपी के अध्यक्ष बनने के बाद कार्यों में तेजी बढ़ रही है,लाखों की लागत राशि से बनने वाली खेल स्टेडियम डोम सेट, निर्माण कार्य का आज भूमि पूजन क्या गया,आपको बता दे कि नगर का पहला कार्य हैं जो हमारे अध्यक्ष बनने के पहला काम जारी हुआ,12लाख की लागत राशि से बनने वाली टेनिस बाल इंडोर स्टेडियम,19लाख 90 हजार की लागत राशि से बनने वाली डोम सेट का निर्माण कार्य का भूमि पूजन क्या गया, नगर पंचायत अध्यक्ष नागेश्वर साहू ने बताया कि कसडोल नगर पंचायत के हर एक वार्ड में विकास कार्य बहुत तेजी से होनी वाली है और जनता से हम जिन जिन वादे किए थे सभी कार्यों को तेजी से करने का हमारा वादा है,, भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित, नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुदीप मानिकपुरी, पार्षद संतोष भारती, पुनेश्वर मिश्रा,संजय साहू,भगवती साहू,एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।