बलौदाबाजार//जिले के लवन तहसील के ग्राम पंचायत मरदा में कार्यक्रम आयोजित.

लाइव भारत 36 न्यूज़ से बलौदाबाजार से धीरेन्द्र साहू
जिला बलौदाबाजार।लवन तहसील के ग्राम पंचायत मरदा में कार्यक्रम आयोजित आप सभी को सादर सूचित किया जाता है कि स्कूल प्रांगण मरदा में दिनांक 31/3/2025 दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे से क्षेत्र के 12 वीं पास सभी छात्र छात्राओं को तहसीलदार श्री प्रकाश साहू द्वारा निः शुल्क कैरियर मार्गदर्शन दिया जावेगा जिसमें बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करनी चाहिए, जल्दी सफलता पाने के लिए कौन सी पुस्तकें पढ़नी होंगी , रणनीति,समय प्रबंधन और तैयारी के दौरान आने वाली विभिन्न परेशानियों एवं उसका उचित समाधान पे अत्यंत विस्तृत और गहन चर्चा होगी तत्पश्चात तैयारी हेतु इच्छुक बच्चों को निः शुल्क पुस्तक का वितरण किया जाएगा।
अतः आप सभी से अनुरोध है अधिक से अधिक संख्या में क्षेत्र के 12 वीं पास बच्चों को उक्त सेमिनार में भेजें। विनीत
श्रीमती पूजा नागेश्वर साहू सरपंच ग्राम पंचायत मरदा
।