बलौदबाजरा

जनपद पंचायत क्षेत्र क्र.7 से अमित बार्वे,व 8 से शांता यादव विजयी



लाइव भारत 36 न्यूज़ से बलौदाबाजार से धीरेन्द्र साहू



बलौदाबाजार//जिले के जनपद पंचायत बलौदाबाजार क्षेत्र क्रमांक 7 से अमित बार्वे और 8 से शांता नीलेश यादव विजयी हुये।


            त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तीसरा एवं लास्ट चरण में हुए जनपद पंचायत बलौदाबाजार के क्षेत्र में प्रत्याशियों के नामांकन दर्ज करते ही क्षेत्र के लोगों की नजरें होने वाले मतदान एवं मतदान के पश्चात आने वाली परिणामों का इंतजार बड़ी बेसब्री था। जहां दोनों जनपद पंचायत 7-8 में 5-5 प्रत्याशियों ने अपना अपना भाग्य आजमाने चुनावी मैदान में रहे। जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 में अमित बार्वे अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी हेमंत साहू को 110 वोटो से पराजित किया।वहीं पर क्षेत्र क्रमांक 8 में शांता नीलेश यादव ने  अपने निकटतम प्रत्याशी पांचो बाई फूलसाय साहू को 1380 वोटो से पराजित करते हुए जनपद क्षेत्र क्रमांक 8 मे अपना कब्जा कर लिया। उन्होंने अपने क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया वहीं क्षेत्र के लोगों ने भी अमित बार्वे व शांता नीलेश यादव से प्रत्यक्ष मुलाकात कर विजय श्री की बधाईयां दिये।

Related Articles

ADVERTISEMENT