सक्ति
23 वा वर्ष चरौदी में अखंड नवधा रामायण 21 अक्तूबर से प्रारंभ

लाइव भारत 36 न्यूज़ से विजय धीरहे
नवीन जिला सक्ति मालखरौदा ब्लॉक के समीपस्थ ग्राम चरौदी में लगातार 23 वा वर्ष अखंड नवधा रामायण का प्रारंभ दिनांक 21अक्तूबर को प्रारंभ होगा जहां पर नौ दिनों से श्री रामचंद्र भगवान की भक्ति मय कार्यक्रम भजन,कथा मानस गायन किया जाएगा वही मानस गायन करने वाले लोगों के लिए पुरस्कार के रूप में प्रथम पुरुस्कार 11000रुपया द्वितीय पुरस्कार 7500रूपये तृतीय पुरस्कार 5100 रुपए पुरस्कार चतुर्थ पुरस्कार 4100रुपए पांचवा पुरस्कार 3100रुपए छठवां पुरस्कार 2001रुपए सातवां पुरस्कार 1100रुपए इस प्रकार से प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार रखा गया है और आयोजन समितियों द्वारा सभी मानस गायन प्रेमियों को सादर आमंत्रित किए है ।