राष्ट्रीय परिवार दिवस पर अधिवक्ताओं का खास विमर्श

लाइव भारत 36 न्यूज़ से जिला रिपोर्टर की रिपोर्ट
परिवार में आपसी संबंधों को मजबूत बनाने प्रेरित करता है राष्ट्रीय परिवार दिवस… अधिवक्ता चितरंजय पटेल

राष्ट्रीय परिवार दिवस हम सबको अपने पारिवारिक संबंधों को मजबूत बनाने हेतु प्रेरित करता है, यह बात कहते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग लीगल सेल प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि आज व्यावसायिक व्यस्तता तथा तथाकथित सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव के कारण परिवार में माता_पिता एवं बच्चों के बीच मेलजोल के अभाव में भावनात्मक रिश्ते समाप्त हो रहे हैं जिससे लगातार बच्चे संस्कारहीन होने के साथ नैतिक पतन की ओर अग्रसर हैं तथा इसका व्यापक दुष्प्रभाव समाज में दृष्टव्य है। इसलिए राष्ट्रीय परिवार दिवस पर हम सबको संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हम प्रतिदिन नहीं सही, पर वीकेंड याने शनिवार _रविवार अवकाश के दिन परिवार में बाल_बच्चों सहित भ्रमण पर जाएं या फिर कम से कम एक साथ भोजन करें तो निश्चित रूप से आपसी वार्तालाप के साथ ही एक दूसरे को सुनने समझने के साथ भावनात्मक रिश्ते स्वत: मज़बूत होगें। उन्होंने आगे कहा कि यह दिवस व्यस्त परिवारों को एक साथ समय बिताने और मजबूत रिश्ते बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है तथा परिवारों को एक साथ भोजन करने और गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करता है, जिससे किशोरों में नशीली दवाओं के दुरुपयोग को भी रोकने में मदद मिलती है।
आज इन पलों में अधिवक्ता संघ शक्ति के सदस्यों ने आपसी विमर्श उपरांत राष्ट्रीय परिवार दिवस पर टूटते पारिवारिक रिश्तों पर चिंता व्यक्त करते हुए इस दिशा में सकारात्मक पहल करने की जरूरत बताया। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ शक्ति के सचिव सुरीत चंद्रा ने कहा कि हम सब अधिवक्ता मिलकर शीघ्र ही सपरिवार मिलन समारोह आयोजित कर बच्चों सहित सहभोज आयोजित करें तो इस दिशा में सार्थक पहल होगा। इन पलों में अधिवक्ता अरुण सिंह, (कोरबा), देवेंद्र निर्मलकर, सूरीत चंद्रा, अरुण सिंह, फलित लहरे,अजीत सिंह, आदि अधिवक्तागण शामिल रहे।