नाबालिक लडकी को प्यार के बहाने शादी का झांसा देकर लगातार अपहरण कर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्ता

लाइव भारत 36 न्यूज़ से विजय धीरहे की रिपोर्ट
नवीन जिला सक्ति थाना बाराद्वार – विवरण इस प्रकार है कि आरोपी द्वारा नाबालिक लड़की को प्यार का झांसा देकर दिनांक 10.06.25 ,11.06.25 एवं 13.06.25 को पाीड़िता के घर आकर लगातार शारीरिक संबंध बनाकर दुराचार किया है तथा दिनांक 31.07.25 काी रात्रि में प्रदीप केंवट अपहृता के घर आकर उसें अपने साथ रायपुर ले जाकर शादी करके पत्नी बनाकर लगातार शारीरिक संबंध बनाकर दुराचार किया है जिससे 03 माह गर्भवती करने के संबंध में की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया । उक्त घटना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश यादव, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री मनीष कुंवर सक्ती से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर आरोपी को रामपुर कोरबा से आरोपी प्रदीप केंवट पिता स्व. सुशील केंवट उम्र 26 साल निवासी सरहर थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छग) के विरूध्द कार्यवाही करते हुये दिनांक 18.09.25 को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर संबंधित न्यायालय पेश किया गया है
’’ उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत ,सउनि यशवंत राठौर, मप्रआर. श्यामा जायसवाल, मआर. सरिता हरवंश ,आर. तकेश्वर कटकवार ,आर. रतन विष्वकर्मा , आर. रामाधार रात्रे , का योगदान रहा।