सक्ति

बंदोरा मे पंचायत स्तरीय शिक्षक दिवस एवं सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

लाइव भारत 36 न्यूज़ से विजय धीरहे


नवीन जिला सक्ति विकासखंड मालखरौदा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बंदोरा में दिनांक 8.09.2025 सोमवार को शिक्षक दिवस एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया था जिसमें ग्राम पंचायत बंदोरा के शिशु मंदिर के शिक्षक से लेकर प्राथमिक स्कूल, मिडिल स्कूल,हाईस्कूल ,हायर सेकंड्री स्कूल के शिक्षकों का श्री फल, शाल , पेन, प्रशस्ति पत्र से शिक्षकों का सम्मान किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप जनपद पंचायत मालखरौदा के अध्यक्ष कवि वर्मा,एवं अतिथि के रूप में ब्लाक शिक्षा अधिकारी एम एल प्रधान , जनपद पंचायत मालखरौदा सीईओ संदीप कश्यप ,विशेष रूप से शामिल हुए थे। शिक्षक दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम पंचायत बंदोरा के सरपंच लालू वर्मा, ग्राम पंचायत समस्त पंच गण, पत्रकार महेंद्र बरेठ,एवं  आमजनता स्कूली बच्चों उपस्थित थे।आयोजक ग्राम पंचायत बंदोरा सरपंच लालू वर्मा ने कहा कि जिस गुरुओं द्वारा हमें पढ़ा लिखाकर सिखाया है आज हमें उसी गुरुओं का सम्मान कर रहे है। यह हमें गर्वअंकित करने वाली छड़  समय है।

Related Articles

ADVERTISEMENT