सक्ति

अवैध रूप से देशी एवं अंग्रेजी शराब के साथ परिवहन करने वाले आरोपी के विरुद्ध हसौद पुलिस ने किया गिरफ्तार

लाइव भारत 36 न्यूज़ से जिला रिपोर्टर की रिपोर्ट


नवीन जिला सक्ति  मामला इस प्रकार है कि दिनांक 19.08.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम रनपोटा तरफ से मोटर साइकिल क्रमांक 11ma9249 मे सवार व्यक्ति अवैध रूप से शराब लेकर जा रहा है की सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी कार्तिक राम जाटवर को गिरफ्तार किया गया तथा 30 पाव रोमियो देशी प्लेन शराब कुल 5.400 लीटर
कीमत: ₹2400/-
05 पाव जम्मू स्पेशल विस्की कुल 900 एम.एल. कीमत:₹600/-
एवं काला रंग का डिस्कवर क्रमांक cg11ma9249 कीमत’₹15000/-
जुमला कीमत:₹18000/- को जब्त किया गया।

आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 135/2025, धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर दिनांक 19.08.2025 को माननीय न्यायालय में रिमांड पर पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही निरीक्षक नरेंद्र यादव थाना प्रभारी हसौद के नेतृत्व में, सउनि बिसोहन चंद्रा,आरक्षक घनश्याम पांडे, कमलेश धारिया, राजू खूंटे, म.आर. गुरबारी दिनेश द्वारा किया गया है।

Related Articles

ADVERTISEMENT