हरदीबाजार दीपका बायपास रोड नशे में धूत होकर चलते हैं ट्रेलर ड्राइवर

LIVE भारत 36 न्यूज चैनल से मोहन चौहान कि रिपोर्ट
गेवरा//दीपका//कोरबा:-
साउथ ईस्ट कोलफील्ड लिमिटेड एसईसीएल गेवरा दीपका के कोयला खदानों से निकलने वाली कोयला गाड़ियां दीपका थाना चौक से हरदीबाजार चौक बायपास रोड होते हुए बिलासपुर कोरबा रायगढ़ सहित अन्य कई प्रांतों में कोल ट्रांसपोर्टिंग ट्रक ट्रेलर के माध्यम से किया जाता है ट्रक ट्रेलर के ड्राइवर इस बायपास रोड में इतनी रफ्तार से गेवरा दीपका के कोयला खदान की ओर वापसी होते हैं और लोड गाड़ी लेकर रफ्तार की गति इतनी तेज रहती है कि अन्य जगहों में इस कोयला को खपाया जाता है ड्राइवर की लापरवाही के कारण हरदीबाजार दीपका बायपास रोड में दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है एक ट्रेलर ड्राइवर हरदीबाजार की ओर से गेवरा दीपका खदान की ओर वापसी हो रही थी और ड्राइवर इतना नशे में धूत था की रफ्तार की गति और सड़क का पता ही ड्राइवर को नहीं था और ट्रेलर ड्राइवर डिवाइड में जा घुसाया लेकिन जान-माल की हानि नहीं हुई ।
यातायात पुलिस विभाग रेगुलर नशा स्माइल मशीन से करें चेक, SECL के CISFA जवान को दोनों चेक पोस्ट सुरक्षा पर लगाये पहरेदारी
गेवरा दीपका के मिलियन टन में बढ़ौती होने के बाद सड़कों पर कोयला गाड़ियों की इतनी दबाव बनी रहती है जिससे आम नागरिक अपने जान हथेली में से अपने काम में निकलते हैं डर बना रहता है कब कौन ट्रेलर नशे के धूत में दुर्घटना ना हो जाए क्षेत्र के लोग इस सड़क के मामले को लेकर सुरक्षा के लिए एसईसीएल से सीआईएसएफ के जवानों की दीपका थाना चौक और हरदीबाजार चौक पर ड्यूटी लगाया जाए प्रतिदिन नशे स्माइल मशीन से ड्राइवरों का चेक किया जाए और कार्यवाही हो विशेष कर यातायात पुलिस विभाग शासन की ओर से ऐसे ड्राइवरों के ऊपर और ट्रक मालिकों के ऊपर कार्यवाही को सुनिश्चित किया जाए जिससे आम जनता को परेशानी ना हो और दुर्घटनाओं में कमी आए ।