सारंगढ़ बिलाईगढ़

डूमरपाली स्व पंचानन महानन्द के दशकर्म कार्यक्रम में श्रधांजलि अर्पित करने लोगो की उमड़ी भीड़।

सारंगढ़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिजली विभाग के जिला अधिकारी डी ई प्रकाश महानन्द ग्राम डूमरपाली के पिता पंचानन महानन्द के आकस्मिक निधन हो गया। निधन की खबर से क्षेत्र एवं समाज मे काफी शोक रहा। जिसका दशकर्म कार्यक्रम शुक्रवार को गृह ग्राम में हुआ।दशकर्म कार्यक्रम में चौहान (गांडा) समाज के पदाधिकारियों के साथ साथ ग्रामीणों ने भारी संख्या में शामिल हो कर श्रधांजलि अर्पित किये और मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना कर स्व पंचानन महानन्द के पुत्र प्रदीप महानंद, प्रशांत महानंद, प्रकाश महानंद, प्रफुल्ल महानंद, एवं प्रताप महानंद एवं उनके परिवार को सांत्वना प्रदान किये।इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुभाष चौहान, कार्य जिला अध्यक्ष गोपाल बाघे, बरमकेला ब्लाक अध्यक्ष विषिकेशन चौहान,संकीर्तन नन्द, कमल चौहान, राजीव चौहान,धर्मेंद चौहान, किशोर चौहान, ठाकुरराम चौहान, कुन्तराज देहरी, गोवर्धन चौहान, के अलावा सैकड़ों चौहान समाज के कार्यकर्ता एवं क्षेत्र वासियों उपस्थित रहे।

Related Articles

ADVERTISEMENT