भाजपा मंडल अड़भार में घर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा को लेकर बैठक हुआ सम्पन्न बैठक में मुख्य वक्ता के रूप शामिल हुए जनपद पंचायत मालखरौदा के अध्यक्ष कवि वर्मा

लाइव भारत 36 न्यूज़ से जिला रिपोर्टर की रिपोर्ट
नवीन जिला सक्ति भारतीय जनता पार्टी द्वारा घर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा 7 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घरों और शक्ति केंद्र से लेकर मंडलों में तिरंगा यात्रा करना है जिस पर आज 8 अगस्त को चंद्रपुर विधानसभा के भाजपा मंडल अड़भार के ग्राम बुंदेली में बैठक हुआ जहां बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में विशेष रूप से उपस्थित जनपद पंचायत मालखरौदा के अध्यक्ष कवि वर्मा उपस्थित थे जहां बैठक में मंडल अड़भार के सभी घरों में तिरंगा फहराने और। तिरंगा यात्रा करने के लिए कहा गया। बैठक में भाजपा मंडल अड़भार के मंडल अध्यक्ष जिवेंद्र गवेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र यादव,भूपेंद्र चंद्रा, युवराज चंद्रा, ओम प्रकाश गवेल, योगेश राठौर,मालिक राम यादव, भुवन श्रीवास , जुडावन गवेल, एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।