पत्रकारों पर झूठे आरोप! कोरबा कलेक्टर ऑफिस पहुँचे पत्रकार

पत्रकारों पर झूठे आरोप! कोरबा कलेक्टर ऑफिस पहुँचे पत्रकार पत्रकारों पर झूठे आरोप लगाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।
आज सर्व पत्रकार एकता महासंघ छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा के सभी पत्रकार कलेक्टर ऑफिस पहुँचे और अपना विरोध दर्ज कराया।

मामला कुछ ऐसा है कि कुछ दिन पहले भाजपा पार्षद दिलीप दास, जो कि बांकी मोंगरा नगर पालिका के वार्ड नंबर 23 के पार्षद हैं,
वो वार्ड नंबर 25 — तेजप्रताप सिंह के वार्ड में CC रोड का निर्माण कार्य करवा रहे थे।
तेजप्रताप सिंह ने नगर पालिका में इस रोड की खराब क्वालिटी की शिकायत की थी।
जब इसकी जानकारी CG ई खबर के संपादक ओम प्रकाश पटेल को मिली,
तो वो मौके पर पहुँचे और जांच की
जांच में खुलासा हुआ कि:
रोड की क्वालिटी बेहद खराब थी।
कहीं रोड की मोटाई 2 इंच, कहीं 3 इंच, तो कहीं 5 इंच पाई गई।
रोड निर्माण में वाइब्रेटर मशीन का इस्तेमाल भी नहीं किया गया था।
जब इस सच्चाई को पत्रकार ओम प्रकाश पटेल ने अपने पोर्टल के माध्यम से उजागर किया,
तो भाजपा पार्षद दिलीप दास ने कुसमुण्डा थाने में पत्रकार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत में कहा गया कि पत्रकार उनकी छवि खराब कर रहे हैं, जबकि वो कोई ठेकेदार नहीं, सिर्फ पार्षद हैं।
आज सभी पत्रकारों ने एकजुट होकर प्रशासन से मांग की कि:
इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो,
पत्रकारों पर लगाए गए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं,
दोषियों पर कार्रवाई हो।
तो सवाल ये उठता है कि जब सच्चाई सामने लाई जाती है,
तो पत्रकारों पर ही झूठे मुकदमे क्यों थोपे जाते हैं?
क्या ये लोकतंत्र में पत्रकारिता को दबाने की साज़िश है?
आपकी क्या राय है?
नीचे कॉमेंट में अपनी राय ज़रूर लिखें और
वीडियो को लाइक करें, शेयर करें और चैनल सब्सक्राइब करना न भूलें।