अनुशासन एवं व्यक्तित्व विकास के लिए शिक्षा अति आवश्यक- सरायपाली संकुल प्राचार्य सराईपाली

संकुल प्राचार्य श्री प्रमोद वर्मा ने संकुल केंद्र सराईपाली के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कियाl निरीक्षण के दौरान शिक्षक उपस्थिति, बच्चों के नियमित उपस्थिति, मध्यान भोजन , गणवेश, पुस्तक वितरण एवं विद्यालय की स्वच्छता की जानकारी शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय सरायपाली के प्रधान पाठक श्री विकास रंजन एवं शिक्षकों से ली इसके साथ-साथ उन्होंने प्रत्येक कक्षा में बच्चों से मुलाकात कर समय सारणी के अनुरूप अध्यापन कार्य की समीक्षा कीl
बच्चे प्रतिदिन विद्यालय आए और शिक्षकों द्वारा पढ़ाई गई बातों का अनुसरण करें, शिक्षक गृह कार्य दे, सभी बच्चे अनुशासन का पालन करेंl व्यक्तित्व विकास के लिए शिक्षा क्यों महत्वपूर्ण है इस पर सभी बच्चों को जानकारी दी गई l नवोदय विद्यालय, प्रयास विद्यालय एवं एनएमएमएस छात्रवृत्ति योजनाओं को भी प्राचार्य महोदय द्वारा बताया गयाl बच्चे किस प्रकार गणित विषय को रोचक तरीके से हल कर सकते हैं , शिक्षा का उद्देश्य बच्चों के लिए क्या होना चाहिए के साथ-साथ कक्षा 8 के बच्चों को विषय चयन एवं करियर काउंसलिंग के बारे में भी जानकारी दी गई l
प्राथमिक शाला गौरमुड़ी के अवलोकन भी प्राचार्य महोदय के द्वारा किया गया इस अवलोकन में संकुल समन्वयक उनके साथ थे l