छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ जांजगीर चांपा के बलौदा ब्लाक मंडी प्रांगण में बैठक व रैली संपन्न हुआ

लाइव भारत 36 न्यूज़ से मोहन चौहान
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष पूनम छतरे हुए शामिल बलौदा में नगर में गूंज उठा जय जगन्नाथ अवाज दो हम सब एक है
जिला
जांजगीर चांपा के बलौदा ब्लाक में आज दिनांक 17/8/25 को मंडी प्रांगण में छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासँघ का बैठक संपन्न हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से पदाधिकारी व सदस्यों भारी संख्या में हुए शामिल सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा बाबा विश्वकर्मा जी पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ जांजगीर चांपा जिला अध्यक्ष रामभरोस की नेतृत्व में सभी पदाधिकारी को स्वागत किया गया है छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ द्वारा जन जागरूकता रैली का प्रभात फेरी के रूप में नगरभ्रमण किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्षपूनम छतरे विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश निर्मलकर प्रदेश सचिव रवि निवारे प्रदेश कोषाध्यक्ष सोनू रात्रे राज्य संचलक चन्दन पटेल महासमुंद अध्यक्ष बलराम टाँडी बागबाहरा धनुराम पटेल सचिन पुनीत निषाद मुंगेली अध्यक्ष सुनील ध्रुव कोटा ब्लॉक अध्यक्ष दीपक यादव राजेश यादव संतीष निषाद चंद्रशेखर कोदूराम ध्वजाराम उत्तम टेकाम सीतारामटी टीकाराम
कोरबा सनी यादव अध्यक्ष वाहन चालक संघ कोरबा व समस्त टीम अमित कुजूर छाल से संजय चौहान छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ जांजगीर चांपा जिला बलौदा से ओमप्रकाश रामभरोस यादव जिला अध्यक्ष बाबूलाल देवांगन दामोदर गोलू कश्यप मोंटू कश्यप मीडिया प्रभारी सुरेश राठौड़ मुरारी पैगवार हेमलाल सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा यह जानकारी छत्तीसगढ़ ड्राइवर मीडिया प्रभारी बोधन चौहान ने दिया