Blog

79वा स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया शासकीय प्राथमिक /माध्यमिक विद्यालय सरायपाली विकासखंड तमनार जिला रायगढ़ में 79 स्वतंत्रता समारोह बहुत धूमधाम से मनाया गयाl

79वा स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया
शासकीय प्राथमिक /माध्यमिक विद्यालय सरायपाली विकासखंड तमनार जिला रायगढ़ में 79 स्वतंत्रता समारोह बहुत धूमधाम से मनाया गयाl


स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 13 अगस्त को खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा एक से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए विजय प्राप्त कियाl
सभी विजय खिलाड़ियों को विद्यालय के तरफ से पुरस्कृत किया गया l

दिनांक 15 अगस्त को प्रभात फेरी एवं ध्वजारोहण के उपरांत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायपाली के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी l गत शैक्षणिक वर्ष में बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को पंचायत की तरफ से पुरस्कृत किया गया साथ ही साथ कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया l


शासकीय प्राथमिक /माध्यमिक विद्यालय सरायपाली में ध्वजारोहण सरायपाली के उप सरपंच श्री संदीप bhoy एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के ध्वजारोजन सरायपाली क्षेत्र की बीडीसी श्रीमती कमला सुभाष मित्तल एवं सरपंच श्री ईश्वर किसान जी के कर कमल से संपन्न हुआ l


इस स्वतंत्रता समारोह कार्यक्रम में सरपंच श्री ईश्वर किसान उप सरपंच श्री संदीप bhoy समाजसेवी श्री सुभाष मित्तल सरायपाली क्षेत्र की बीडीसी श्रीमती कमला सुभाष मित्तल ,श्री सुरेंद्र bhoy श्री बोध राम bhoy, श्री जनक राम bhoy, महेश bhoy,संजय भोय, श्री त्रिलोचन गुप्ता श्री गंगाराम ग्राम पंचायत सरायपाली के गण्यमान्य नागरिक, प्राचार्य श्री हितेश कुमार देवांगन, संकुल समन्वयक श्री विकास रंजन तथा सभी शिक्षक उपस्थित थेl

Related Articles

ADVERTISEMENT