छत्तीसगढ़

हरदी बाजार शरईसिंगार देवार मोहल्ला में बड़े धूम धाम से किया गया भोजली विसर्जन

LIVE भारत 36 न्यूज चैनल से मोहन चौहान की रिपोर्ट

कोरबा : छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक गौरव को बढ़ावा देने और स्थानीय परंपराओं को संजोने के लिए सरायसिंगार देवार मोहल्ला से शाहेत्रुराम देवार ने अपने घर में भोजली माता (भोजली दाई ) जावरा की स्थापना किया जिसमें छोटे — छोटे बच्चों के सहयोग से भोजली सेवा किया गया जिसका विसर्जन बड़े ही धूम धाम से 10 /08 /2025 को पूरे मोहल्ले वासियों एवं छोटे बच्चों के सहयोग से विसर्जन किया गया और छोटे — छोटे बच्चों के द्वारा भोजली मितान बदा गया ईस प्रकार भोजली विसर्जन की परंपरा को सार्थक रूप से सम्पन्न किया गया

Related Articles

ADVERTISEMENT