छत्तीसगढ़

आप पार्टी ने असामाजिक तत्वों पर थाना प्रभारी से कार्यवाही की किया मांग

गणेश उत्सव पर कृष्णा नगर के माहौल खराब करने व्यक्तियों पर प्रतिदिन बस्ती में हो गस्त

LIVE भारत 36 न्यूज चैनल से मोहन चौहान कि रिपोर्ट

दीपका//कोरबा:-
आम आदमी पार्टी ने दीपका के सभी वार्डों सहित वार्ड क्रमांक 7 कृष्णा नगर दीपका में असामाजिक तत्वों के द्वारा माहौल खराब करने वाले व्यक्तियों पर दीपका थाना प्रभारी से कड़ी से कड़ी कार्यवाही और नियमित दीपका पुलिस प्रशासन से गस्त करके शांति व्यवस्था बनाए रखने की मांग किया गया है कोरबा जिला में दीपका सहित कृष्णा नगर दीपका में गणेश उत्सव मनाया जा रहा है ।

ज्ञापन में कहा गया है जिसमें वार्ड क्रमांक 7 कृष्णा नगर में समाज में उपस्थित असामाजिक तत्वों के द्वारा माताओं-बहनों घूमने फिरने वाले आम नागरिकों के साथ अभद्र भाषाओं का प्रयोग किया जा रहा है बुजुर्गों के माध्यम से समझाने पर और असामाजिक तत्वों के व्यक्तियों ने कई तरह की धमकियां दे रहे हैं स्थिति यहां तक निर्मित हो जा रही है कि लोगों को पूजा-पाठ करने व गणेश जी को दर्शन करने में कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

नेशनल आम आदमी पार्टी के कटघोरा विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मदास गुप्ता (गांधी) ने दीपका थाना प्रभारी से दीपका नगर पालिका क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए थाना प्रभारी को आवेदन व निवेदन किया गया हैं और अनुरोध किया है कि समाज में उपस्थित असामाजिक तत्वों के व्यक्तियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही व नियमित गस्त करके शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए आग्रह व निवेदन किया गया है ।

Related Articles

ADVERTISEMENT