छत्तीसगढ़

भाजपा सरकार में प्रमाण पत्र के लिए लोग परेशान

सारंगढ़ । छग में अजजा , अजा एवं पिछड़ा वर्ग के हित ग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सालों से चक्कर काटना पड़ रहा है ।जिकांक के प्रवक्ता गोपाल बाघे ने वर्तमान सरकार को जनविरोधी सरकार बताते हुए कहा कि – तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश ने जाति प्रमाण पत्र को सरलीकरण करते हुए आदेश पारित किया था जिसमें प्राथी का 1949 के पूर्व की दस्तावेज मिशल, बिजलीबिल, स्कूल दाखिला खारिज जैसे अन्य जाति संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नही रहने से सरली करण के तहत ग्रापं में विशेष ग्राम सभा क प्रस्ताव जो उन की जाति को उल्लेख कर प्रमाणित करता हो । उसके आधार पर जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने की आदेश पारित किया गया था । उस आदेश के तहत जाति प्रमाण बनाया जा रहा था। छग में जब से भाजपा सरकार है तब से जाति प्रमाण पत्र को मिशल , दाखिल खारिज के बिना सारंगढ़ जिले में बंद कर दिया गया है। जिससे जिले के छात्र छात्रा परेशान हैं। जाति प्रमाणपत्र के लिए दर दर भटकने पर मजबूर हैं। प्रवक्ता बाघे ने कहा कि – छग सरकार जनहित को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में जाति प्रमाणपत्र की सरलीकरण को तत्काल लागू कराये ताकि – प्रमाण पत्र बनवाने में सुविधा हो सके।

Related Articles

ADVERTISEMENT