बलौदा बाजार

सीरियाडीह में मनाया गया वजन त्यौहार



लाइव भारत 36न्यूज़ से बलौदाबाजार से धीरेन्द्र साहू



बलौदाबाजार//रास्ट्रीय पोषण माह के तहत जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो में प्रतिदिन पोषण व स्वच्छता संबंधी गतिविधिया आयोजित हो रही है। इसी कड़ी में बलौदाबाजार ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सीरियाडीह के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 मे वजन त्यौहार मनाया गया।वजन त्यौहार के तहत आंगनबाड़ी केंद्र मे 0 से 06 साल के बच्चों का वजन ऊचाई एवं पोषण स्तर की जांच किया गया। उपस्थित पलकों को भी पोषण संबंधि जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 के कार्यकर्त्ता निर्मला कैवर्त व साहइकाओं के द्वारा शिशुवती माताओं व अन्य हितग्राहियो को विस्तार से जानकारी दिया गया।

Related Articles

ADVERTISEMENT