गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वावधान में विशाल विरोध प्रदर्शन

लाइव भारत 36न्यूज़ से पोड़ी उपरोड़ा से यशपाल सिंह रिपोर्ट
तहसील कार्यालय पसान का करेंगे घेराव
जिला कोरबा पसान भारत देश को स्वतंत्र हुए 75वर्ष से अधिक हो गया है फिर भी यहां की जनता अपने हक अधिकार, न्याय पाने में कामयाब नही हो पा रहे हैं, आज भी अंग्रेजी हुकूमत की तरह शासन प्रशासन में बैठे अधिकारी कर्मचारी की वजह से जनता अपने आप को ठगी महसूस करता है और न्याय से वंचित होता न्याय की मांग करने पर अपने पद का रौब दिखाने वाले अधिकारियों से डरा महसूस करता है और न्याय की उम्मीद छोड़ देता है ।
इसी तथ्य को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा कोरबा के द्वारा विगत 10जुलाई 2024को क्षेत्रीय जन समस्याओं का निराकरण एवं कार्यवाही हेतु तहसीलदार पसान को ज्ञापन प्रेषित किया गया था जिसका आज तक दो

माह गुजर जाने के बाद भी किसी भी प्रकार का कार्यवाही न करना तहसीलदार पसान का लापरवाही है। तहसीलदार लीलाधर ध्रुव के तानाशाही रवैया से आहत होकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा द्वारा दिनांक 18सितंबर 2024 पसान तहसील कार्यालय का घेराव कर तहसील दार के ऊपर कार्यवाही कर न्याय की मांग करेगी। जिसमें क्षेत्र के सभी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के क्रांतिकारी अपनी सहभागिता निभाएंगे।