नए एस पी प्रफुल्ल ठाकुर प्रेस वार्ता कर,कहा साइबर अपराधों पर होगी शक्ति, चलीत थाना से जनता से सीधे जोड़ेंगे, पत्रकारों से सीधे संपर्क में रहूंगा

लाइव भारत 36 न्यूज़ से जिला रिपोर्टर की रिपोर्ट
जिला शक्ति जिला के नए एसपी प्रफुल्ल ठाकुर आज प्रेस वार्ता कर बोले की साइबर अपराधों पर होगी शक्ति चलित थाना से जनता से सीधे जुड़े रहेंगे, और अवैध चखना सेंटर, ट्रैफिक व्यवस्था व स्कूल बसों पर भी होगी कठोर कार्रवाई, शासन नियम के विरुद्ध अगर कोई गैर कानूनी काम करेगा उसे पर शिकंजा कसा जाएगा। उन्होंने अभी कहा कि पत्रकारों से सीधे संपर्क में रहेंगे और मैं स्वयं मैदान में रहूंगा।

क्षेत्रीय भाषा का प्रयोग करते हुए हम छत्तीसगढ़ से हैं और छत्तीसगढ़ी में सीधे लोगों से बातचीत करेंगे। मुस्कुराते हुए कहा,,,, अपन मन ल अपन भाषा में गोठिया बो, तभे तो अपन विचार सही ले पहुंच ही,,।प्रेसवार्ता कर कानून व्यवस्था को लेकर कई अहम घोषणाएं की उन्होंने कहा कि जिले में अवैध चखना सेंटरों पर कार्रवाई की जाएगी ऐसे सेंटरों को पहचान कर शीघ्र ही अभियान चलाया जाएगा। तीन सवारी चलाने वाले, बिना हेलमेट वाहन चालक तथा ओवरलोड स्कूल बसों और वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने स्पष्ट कहा की जरूरत से ज्यादा बच्चों को स्कूल वाहनो में बैठाने वाले स्कूल प्रबंधकों पर सीधे जिम्मेदारी तै की ।जाएगी। साइबर अपराधों पर रोक लगाने के लिए उन्होंने कहा कि विशेष पहल की जा रही है चलित थाने चलाए जाएंगे और मैं स्वयं भी मौके पर जाकर जनता से मिलूंगा। अपनी पर्सनल नंबर शेयर करते हुए उन्होंने किसी भी समस्या हो तो संपर्क कर अवगत कराने को कहा।




